अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में लोगो की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में मिले 48 आवेदनों के गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।जनदर्शन में कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्तर के टेनिस बाल खिलाड़ी अजित कुजूर की समस्या पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनकी आंख के ईलाज सीएसआर मद से करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने सीएमएचओ को आज ही अजित कुजूर को अस्पताल में चिकित्सको से परीक्षण कराने तथा उच्च ईलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीतापुर विकासखंड के ग्राम सूर निवासी अजीत कुजूर ने बताया कि वह 2015 से 2020 तक 61वीं से लेकर 65वां राष्ट्रीय खेल में लॉन टेनिस में प्रतिभागी रहा एवं चयन हेतु प्रयासरत रहा। 65वां राष्ट्रीय खेल के दौरान टेनिस बॉल आंख में लगने के कारण एक आंख की रोशनी धीरे-धीरे कम होती गई और बाद में पूर्णतः रोशनी समाप्त हो गई। उच्च चिकित्सा संस्थानों में आंख के ईलाज के लिए अधिक राशि की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
अम्बिकापुर निवासी अर्चना दीक्षित के दो पुत्रों को स्कूल में पुनः दाखिल कराने में मिली मदद। अर्चन दीक्षित ने बताया कि उसका पति पुलिस में आरक्षक है और वह पत्नी और बच्चों को साथ में नहीं रखते हैं और नहीं भरण पोषण की राशि देते हैं। बच्चों के साथ पिता के घर में ही रह रही है। उन्होंने बताया कि उनका एक पुत्र हॉली क्रास स्कूल में तथा दूसरा पुत्र कार्मेल स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। फीस नहीं भर पाने के कारण दोनों स्कूलों से दोनों पुत्रों को निकाल दिया गया है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए दोनों बच्चों को तत्काल भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं।