बलरामपुर: मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत् प्राकृतिक संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय भारत सरकार एवं आई.पी.एम. प्रबंधन केन्द्र रायपुर छ.ग. के संयुक्त तत्वाधान में 19 एवं 20 जुलाई 2024 को दो दिवसीय इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र जाबर के सभाकक्ष में किया गया। प्रशिक्षण में जिले के सभी विकासखण्डों से कृषक एवं अनुज्ञप्ति धारी बीज, उर्वरक एवं दवा विक्रेताओं शामिल हुए। वर्तमान में खरीफ फसलों के बुवाई एवं रोपाई का कार्य चल रहा है, जिसमें कृषकों को उचित बीजों के चुनाव के साथ-साथ पौधों में होने वाली बीमारियों को होने से पहले इलाज के लिए तथा कृषकों को अपने खेतों में संतुलित एवं सही उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उप संचालक कृषि विभाग, सहायक संचालक कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तथा किसान उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!