छत्तीसगढ़। बलौदाबाजार के शिवसेना जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद विधायक प्रत्याशी संतोष यदु के नेतृत्व मेंअनुविभागीय को ज्ञापन सौंप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी।
ज्ञापन में धरना प्रदर्शन व ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति मांगी हैं । संतोष यदु ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान बताया की संयंत्र मे कार्य करने वाले रेल्वे साईडिंग के लगभग 70 कामगारो ने अपनी वेतन में भारी विसंगति की समस्या बताते हुए शिवसेना कामगार सेना से सहयोग मांगा हैं मज़दूरों के जायज मांगो पर हम धरना प्रदर्शन में शामिल होकर संयंत्र प्रबंधन से मजदूरों को सामान काम और सामान वेतन देने की मांग करेंगे और संयंत्र प्रबंधन नहीं माने तो आने वाले समय में हम मजदूरों के साथ हर स्थिती में साथ खड़े रहेंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कामगार सेना के जिला प्रभारी संतोष यदु, खिलावन साहू, मोरजध्वज, योगेश, लक्ष्मीनारायण, कमलेश, सुरेन्द्र, अजय, बाबूलाल, शेखर, देवेश, देवनारायण यदु , अगेश यदु ,राजू आदि उपस्थित थे।