जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 10 नग गौवंश को तस्करी से बचाया। पुलिस ने झारखंड ले जाए जा रहे इन मवेशियों को पीकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक ठूस ठूस कर भरे हुए पाया। इस अमानवीय व्यवहार के कारण दो मवेशियों की मौत हो गई।फरार आरोपियों के खिलाफ सघन जांच जारी है। अब तक पुलिस ने करीब 250 नग गौवंश को तस्करी से बचाया है। पुराने मवेशी तस्कर पुलिस के डर से अदालत में सरेंडर कर रहे हैं।

दरअसल पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी मनोरा जयसिंह मिर्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तस्करी कर रहे पीकअप वाहन का पीछा किया। वाहन चालक ने पुलिस से बचने की कोशिश में वाहन को तेजी से दौड़ाया, जिससे वाहन नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर ट्राली से मवेशियों को सुरक्षित निकाला और उन्हें पोरतेंगा के गोठान में सुरक्षार्थ रखा। चौकी मनोरा में पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है। फरार आरोपी के बारे में अहम सुराग मिले हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!