बलरामपुर: संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के निर्देशानुसार जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम के तहत् बाल श्रमिक/अपशिष्ट संग्राहक/भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के सर्वेक्षण, रेस्क्यू एवं पुर्नवास हेतु विशेष अभियान 15 जुलाई 2024 से 14 अगस्त 2024 तक रेस्क्यू अभियान का संचालन जिला बाल सरक्षण इकाई, श्रम विभाग, चाईल्ड लाईन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।  इसी कड़ी में गत दिवस विकासखण्ड शंकरगढ़ एवं राजपुर में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में रेस्क्यू अभियान किया गया, जिसमें दुकानदारों को समझाईश दिया गया की अपने प्रतिस्थानों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कार्य पर नहीं रखें एवं बच्चों को मादक पदार्थों की बिक्री नहीं करें। ऐसा करना दण्डनीय अपराध है एवं ऐसा करते पाये जाने पर दण्ड/जुर्माना या दोनों का प्रावधान संबंधी जानकारी दी गई तथा लोगों को बताया गया की यदि आपके आस-पास ऐसे कोई बच्चे है जिन्हे देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता है तो निःशुल्क नम्बर 1098 पर काल करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!