बलरामपुर:  कलेक्टर   रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत सीईओ  रेना जमील ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत  विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्री एक्का ने इस वित्तीय वर्ष विकासखंडवार स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने लंबित कार्यों की जानकारी लेकर बेहतर कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इस दौरान पंचायत विभाग से संबधित महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ,मनरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , पीएम जनमन ,वृक्षारोपण सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा शासन की सभी योजनाएं क्षेत्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन योजनाओं का लाभ समय पर और सही तरीके से जनता तक पहुंचना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी इस दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य करें। पीएम जनमन योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा की इस योजना के तहत आदिवासी बहुल बसाहटों में मूलभूत सुविधाओं सहित सभी प्रमुख योजनाओं से इन परिवारों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने इन क्षेत्रों में स्वीकृत किए गए कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में जोर देते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन, प्लास्टिक  वेस्ट मैनेजमेंट रोजगार मूलक कार्ययोजना बनाने की बात भी कही । बैठक में सर्व जनपद सीईओ सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!