बलरामपुर:  भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान के तहत पीव्हीटीजी हितग्राहियों की सभी तात्कालिक गतिविधियों की संतृप्ति हेतु जागरुकता शिविर एवं हितग्राही संतृप्ति अभियान के तहत् गतिविधियों में शत्-प्रतिशत् संतृप्ति किये जाने हेतु जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं को उनके बसाहटों में 27 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विकासखण्ड  बलरामपुर के ग्राम पंचायत गोविन्दपुर के पंचायत भवन में ग्राम दुढरुपारा, बीछीकरचा, जोरोपानी, बनखेता,राजपुर के अलखडीहा पंचायत भवन में  ग्राम गगोलीपारा, कर्रा, बेवरापारा, इमलीपारा, खोढ़रोपारा, दाहीडांड़ ग्राम पंचायत पहाड़खडुवा, आमाटोंगरी ग्राम पंचायत झिंगो, स्कूलपारा ग्राम पंचायत कवडु, अलखडीहा ग्राम पंचायत अलखडीहा), शंकरगढ़  के ग्राम पंचायत भवन घुघरीखुर्द में बसाहट- घुघरीखुर्द, पहरी, हरगवां, महुवाडीह एवं कुसमी  के ग्राम पंचायत कन्दरी के पंचायत भवन में बसाहट- काईखाड़, धनहाडुमर, कुरडीहखास, पीयारटोली, पेंडारकोना, उपरखाड़ चलचलचुवा “प्रधानमंत्री जनमन फेज-02“ उन्मुखीकरण सह शिविर आयोजित है। जिसमें  अधिक से अधिक पहाड़ी कोरवा जनजाति हितग्राहियों को शिविर में आकर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने जिला प्रशासन ने अपील की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!