बिलासपुर। बिलासपुर के सकरी थाना अंतर्गत ग्राम बिनौरी में स्थित कमिश्नर फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में दूधवाले का शव मिला है। कल दूध बाटने निकला दूध वाला जब रात भर घर नहीं पहुँचा तो घर वालो ने तलाश शुरू की थी। आज सुबह सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनौरी में रिटायर आबकारी एडिशनल कमिश्नर के फार्म हाउस में शव मिला। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा हैं कि उक्त फार्म हाउस आबकारी विभाग के रिटायर आबकारी एडिशनल कमिश्नर समुद्र सिंह के पुत्र शैलेन्द्र सिंह के नाम पर है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया का रहने वाला 41 वर्षिय लक्ष्मीनारायण यादव पिता मनराखन यादव दूध बेचने का काम करता हैं। दूध बेचने के साथ ही वह आबकारी विभाग के पूर्व कमिश्नर शैलेन्द्र सिंह के फार्म हाउस में अधिया ले कर खेती का काम भी करता था। बिनौरी के गांव वालों के अनुसार यहां समुद्र सिंह का इस फार्म हाउस के अलावा अन्य जगहों में मिला कर 70 एकड़ की खेती गांव में हैं। जिसमे भी मृतक काम किया करता था। वह रोज सुबह 9 बजे दूध बाटने के लिये बिलासपुर आता था। दूध बांटने के बाद दोपहर 3 बजे तक वापस घर पहुँच जाता था। पर कल देर रात तक लक्ष्मीनारायण यादव घर नही पहुँचा। जिससे परेशान घर वालो ने उसकी तलाश शुरू की। पर लक्ष्मी का पता नही चला।
सुबह एक ग्रामीण ने बताया कि ग्राम बिनौरी के फार्म हाउस के पास लक्ष्मियादव को कल दोपहर उसने देखा है। घर वालो ने जानकारी मिलने के बाद फार्म हाउस के स्विमिंग पूल के पास जा कर तलाश की। वहां पर लक्ष्मी नारायण यादव का साइकिल खड़ा था व कपड़े पास ही पड़े हुए थे पर लक्ष्मी का आसपास पता नही चल पा रहा था। स्विमिंग पूल का पानी गन्दा हो चुका था। साथ ही उसमे काई जम चुका था लिहाजा अंदर पानी के अंदर दिखाई नही दे रहा था। नीचे डूबे होने की आशंका के चलते पुत्र रामकलेश यादव ने सकरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुँच कर टुल्लू पम्प से पानी को खिंचवाया। पानी निकलने के बाद स्विमिंग पूल से लक्ष्मीनारायण यादव की लाश बरामद हो गयी।
लक्ष्मी बिलासपुर के शैलेन्द्र सिंह के यहां पिछले कई सालों से दूध दे रहा था और उनके फार्म हाउस में भी अधिया ठेका ले कर काम करता था। शहर से दूध बांट कर वापसी के दौरान कभी कभी उनके बिनौरी स्थित फार्म हाउस में स्विमिंग पूल में नहा लिया करता था। कल भी वह स्विमिंग पूल पहुँचा था। सूत्रों के मुताबिक वह नशे का भी आदि था। स्विमिंग पूल के पास ही शराब का डिस्पोजल, चखना,गिलास, बोतल आदि मिली हैं। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में स्विमिंग पूल के गहरे पानी मे लक्ष्मीनारायण डूब गया होगा। स्विमिंग पूल की गहराई लगभग 10 से 15 फूट तक हैं। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही हैं।