सूरजपुर।जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना सूरजपुर पुलिस ने डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर एम.आर. आहिरे के निर्देश पर की, जिन्होंने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के आदेश दिए थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिंद्रा एसयूवी 500 में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें से 30 बोतल ओनरेक्स कफ सिरप, 144 स्पास्मो टेबलेट और 500 एविल इंजेक्शन बरामद किए गए। आरोपी की पहचान मोहम्मद शाहिद (34 वर्ष), निवासी शिवपुर, थाना रामानुजनगर के रूप में हुई है। जब्त नशीली दवाओं की कुल कीमत करीब 2.80 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस अभियान में थाना प्रभारी विमलेश दुबे समेत एसआई विवेक खलखो, मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक संदीप शर्मा, प्रेमसागर साहू और रवि पांडेय ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।