बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में 10 दिनों तक श्री गणेश प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना कर बारिश में भीगते हुए आतिशबाजी, ढोल, नगाड़े, डीजे साउंड, धुमाल साउंड के साथ मगर भ्रमण कर गेउर नदी में विसर्जन किया गया। भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने जगह-जगह पुलिस की ड्यूटी लगाई थी।

नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में 10 दिनों तक नवकी, सरनापारा गेउर नदी किनारे, नवकी धनसी राम अग्रवाल के अप्पी फ्लाई ब्रिक्स, नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 04, बस स्टैंड, महुआपारा वार्ड क्रमांक 6, कुसमी मार्ग गांधी चौक अधिवक्ता जयगोपाल अग्रवाल के निवास, बूढ़ाबगीचा आदि स्थानों पर श्री गणेश प्रतिमा स्थापित कर पुजारी के द्वारा भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराया गया। श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नगर से गेउर नदी तक अबीर, गुलाल की बौछार हुई। नगर में ” गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ” के साथ नारे लगते रहे। गेउर नदी में श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान समिति के सदस्य, नगरवासी, ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!