बलरामपुर: राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रो  में प्रतिदिन पोषण व स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही है। साथ ही ें 23 सितम्बर 2024 तक सभी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया मनाया जा रहा है। जिसके तहत् आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापना, पोषण स्तर की जांच एवं उनके अभिभावकों को पोषण संबंधित जानकारी दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा शिशुवती माताओं व अन्य हितग्राहियों को पोषण के संबंध में पूरी जानकारी प्रदान करने तथा बच्चों के स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही माताओं एवं गर्भवती महिलाओं को वजन त्योहार के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। विभागीय योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना, नोनी सुरक्षा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई और लाभ लेने प्रेरित किया गया। गौरतलब है कि राज्य शासन की मंशानुरूप कुपोषण से मुक्ति के लिए जिले के 2369 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है, इसमें 0 से 6 साल के सभी बच्चों के वजन और ऊंचाई को दर्ज किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!