अंबिकापुर: शहर के नवागढ़ इलाके में 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और परिवार में शोक और आक्रोश फैल गया है। मृतक युवक अपने घर का एकलौता सदस्य था, जिसकी मौत से परिवार बुरी तरह टूट गया है।

ग्रामीणों और वार्डवासियों का कहना है कि उन्होंने 2019 से ही विद्युत विभाग को इन खतरनाक तारों को हटाने के लिए कई बार ज्ञापन दिया था, लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते आज यह बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के बाद वार्ड पार्षद बाबर और स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही हाई टेंशन तार नहीं हटाए गए, तो वे चक्का जाम करेंगे।

दरअसल पूरा मामला अंबिकापुर शहर के वार्ड क्रमांक 40 नवागढ़ का है जहां रहने वाला 27 वर्षीय युवक घर में चल रहे काम को देख रहा था इसी दौरान खिड़की के पास से गुजरे 11हजार केवी के विद्युत तरंगित तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया था, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया, मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक घर का इकलौता लड़का था और गाड़ी बनाने का काम करता था, वहीं बचपन में ही पिता के देहांत के बाद घर का सारा दारोमदार युवा के कंधे पर टिका हुआ था मगर बिजली विभाग की अनदेखी के कारण युवक की मौत हो गई है,

इधर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया की वार्ड में हाई वोल्टेज तारों का जाल बिछ गया है, जिसे हटाने के लिए विगत कई वर्षों से लगातार आवेदन दिए जा रहे हैं, मगर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, विद्युत विभाग के अधिकारियों की उदासीनता की वजह से वार्ड के एक युवक की मौत हो गई है, वहीं अब विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से पार्षद दल के द्वारा मुलाकात की जाएगी और वार्ड में पहले हाई वोल्टेज तारों को शिफ्टिंग कराने की मांग की जाएगी और तत्काल इस पर कोई निर्णय नहीं होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है,

विद्युत विभाग की लापरवाही से अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले एक नौजवान युवक की मौत हो चुकी है वहीं लोगों को अंदेशा है कि आने वाले समय में घरों के सामने से गुजरे हाई वोल्टेज के तारों की चपेट में आने से और भी घटनाएं हो सकती है बहरहाल देखना होगा की एक हादसे के बाद विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी वार्ड की इस गंभीर जानलेवा समस्या का कोई समाधान कर पाते है या फिर नहीं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!