{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"effects":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

नारायणपुर : नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है। इनमें से दो पुरुष नक्सलियों की पहचान रूपेश (DKZSC) और जगदीश (DVCM) के रूप में की गई है। तीसरी महिला नक्सली की पहचान अभी जारी है।

सुरक्षा बलों द्वारा मौके से एक AK-47, एक इंसास, एक SLR और 12 बोर की बंदूक सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि यह सर्च अभियान माओवादियों की उपस्थिति की सूचना के बाद शुरू किया गया था, जो अब भी जारी है। 

DIG केएल ध्रुव के अनुसार, 23 सितंबर की शाम से शुरू हुई इस मुठभेड़ में पुलिस और माओवादियों के बीच कई बार गोलाबारी हुई। IG सुंदरराज पी. ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में रूपेश, महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में सक्रिय शीर्ष नक्सली था, जबकि जगदीश, मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!