भोपाल: मध्य प्रदेश के मैहर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां शनिवार (28 सितंबर) की देर रात यात्रियों से भरी बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए मैहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रयागराज से नागपुर जा रही आभा ट्रेवल्स की तेज रफ्तार लग्जरी बस मैहर जिले के नादान के पास सड़क किनारे खड़े पत्थर लोड ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतना जिला अस्पताल में ले जाते समय 3 घायलों की मौत रास्ते में हो गई. मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. हादसे में करीब 24 यात्री घायल हो गए हैं.

हादसे में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसके बाद बचाव टीम ने गैस कटर से बस काटकर मृतकों के शव को बाहर निकाला. राहत बचाव टीम ने घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस के जरिए अमरपाटन, मैहर और सतना अस्पताल भेजा. गंभीर रूप से घायल बस ड्राइवर सहित कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 45 यात्री सवार थे.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!