कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में कोरबा जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में दीपका पुलिस ने गेवरा खदान में डीजल चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की और 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को गेवरा खदान से डीजल चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 2030 लीटर डीजल, जो 58 जारिकेन में भरा हुआ था, और चोरी में उपयोग की गई 2 बोलेरो वाहनों को भी जब्त किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शशी चौहान, सलिक राम उइके, अजय दास महंत, नवलसिंह राज, निलेश यादव, संदीप कुमार श्रोते, मयाराम निर्मलकर, रितेश दास, संजय चौहान, रघु बिझंवार और ओमप्रकाश कंवर शामिल हैं।दीपका पुलिस की इस कार्रवाई को इलाके में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!