बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा में हो रहे मनमानी को लेकर पार्षद सहित नगरवासियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विरुद्ध एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन सौंप कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंशानुरूप मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अयोध्या धाम जाने के लिए हितग्राहियों के द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। मगर नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविंद्र लाल के उदासीन रवैया और धोखेबाजी के कारण बाद में दिए गए आवेदन के हितग्राहियों का मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए  चयन किया जा रहा है, और हम सभी के आवेदन को रद्दी के टोकरी में डाला दिया गया। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत चयन करने की मांग की है साथ ही धोखेबाजी करने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी रविंद्र लाल के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने में पार्षद विश्वास कुमार गुप्ता, टूषा सोनी, सुधा जायसवाल, राजेश यादव, किशोर सोनी,  नूतन देवी, सुधा देवी, प्रभा देवी, गंगा देवी, लालचन्द ठाकुर, द्रोपदी यादव, मंजू देवी, यामनी सिंह, भरत केसरी, मंजू देवी, विनोद सिंह आदि मौजूद थे।

वार्ड पार्षद विश्वास कुमार गुप्ता ने कहा की सीएमओ रविन्द्र लाल को सीएमओ पद के अनुकूल व्यावहारिक जानकारी नहीं हैं इसके चलते निकाय के कई विकास कार्य की रफ्तार धीमी हैं जिसका उदाहरण है की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में पूर्व के आवेदन लंबित पड़े हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!