{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

जशपुर: जशपुर पुलिस ने चिरोटोली शैला गांव में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में आरोपी महिला बिरसी बाई (41) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। उसने अपने पति वकील राम (45) की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

जानकारी के अनुसार घटना 10 नवंबर 2024 की शाम करीब 7 बजे की है। मृतक के भाई मद्रास राम ने पुलिस को बताया कि चावल बेचने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि बिरसी बाई ने गमछे से वकील राम का गला कस दिया और उसे घर से घसीटते हुए बाहर ले आई। जब मद्रास राम ने भाई को देखा, तो वह मृत अवस्था में था।  हत्या के बाद बिरसी बाई जंगल में फरार हो गई। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर तुरंत तीन टीमें बनाई गईं, जिन्होंने आरोपी महिला की तलाश में विभिन्न जंगलों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महिला को जंगल में गिरफ्तार किया। भूख के कारण वह जंगल से बाहर निकली थी।  पुलिस पूछताछ में बिरसी बाई ने अपराध कबूल कर लिया। घटना में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया गया है। महिला पर भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!