सूरजपुर। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम ने एक बार फिर बड़ा रंग दिखाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में भटगांव पुलिस ने नशीली इंजेक्शन की तस्करी करने वाले एक विक्रेता और दो खरीददारों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को भटगांव पुलिस को सूचना मिली कि चुनगड़ी खोखापारा निवासी बालेश्वर उर्फ सागर राजवाड़े अपने किराना दुकान के बाहर चबूतरे पर नशीली इंजेक्शन बेच रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने बालेश्वर को इंजेक्शन बेचते हुए पाया, जबकि खरीददार श्रीदेव देवांगन और सोनू उर्फ मनई इंजेक्शन का उपयोग कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 27 नशीली इंजेक्शन और 2 सिरिंज जब्त किए, जिनकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये आंकी गई है। मुख्य आरोपी बालेश्वर उर्फ सागर राजवाड़े पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट और लूट के मामलों में आरोपी रह चुका है। वहीं सोनू उर्फ मनई चोरी के मामलों में पहले ही जेल जा चुका है।  तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने बालेश्वर, श्रीदेव, और सोनू के खिलाफ धारा 21(सी) और 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जे.एस. कंवर, एसआई सरफराज फिरदौसी, एएसआई संजय गोस्वामी, और आरक्षक राधेश्याम साहू समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!