अंबिकापुर: सरगुजा जिले की कोतवाली पुलिस ने आम नागरिकों को तलवार लहराकर धमकाने वाले आरोपी सुधांशु राय उर्फ चीनू पंडित (18) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लोहे की तलवार भी बरामद की है। घटना में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
9 अक्टूबर 2024 की रात इमलीपारा, अंबिकापुर में अर्टिगा कार (CG/15/DX/9558) में सवार आरोपी चीनू पंडित और उसके साथियों ने तलवार लहराकर स्थानीय निवासियों को डरा-धमका कर इलाके में दहशत फैलाई। प्रार्थी रिजवान सिद्दीकी ने 10 अक्टूबर को थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 296, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुधांशु राय को शिवधारी कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल तलवार बरामद कर ली गई। घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस अभियान में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक विवेक राय, नितिन सिंह, मंटू लाल गुप्ता और शिव राजवाड़े ने सक्रिय भूमिका निभाई।