जशपुर: जशपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ठगी के एक बड़े मामले में फरार सहआरोपी मनीष डेविड को बैकुंठपुर से गिरफ्तार किया है। मनीष, जो बुलेट शोरूम का मैनेजर है, मुख्य आरोपी शाहरुख खान के साथ मिलकर जाली दस्तावेजों के जरिए वाहनों का फाइनेंस कराता था।
यह रैकेट फर्जी दस्तावेजों की मदद से कई महंगे वाहन, जिनमें 10 बुलेट बाइक और 1 स्कूटी शामिल हैं, फाइनेंस कर अन्य लोगों को बेच देता था। मुख्य आरोपी शाहरुख खान और उसका सहयोगी वसीम अकरम पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, और उनके कब्जे से उक्त वाहन बरामद किए गए थे।
यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित आशीष शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके नाम से एक वाहन का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया गया है, जबकि उन्होंने इस वर्ष कोई वाहन नहीं खरीदा। जांच में पता चला कि उनके दस्तावेज का उनका दुरुपयोग किया गया है। शाहरुख खान के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मनीष डेविड की भूमिका उजागर की और उसे बैकुंठपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में मनीष ने कबूल किया कि वह शाहरुख से दस्तावेज लेकर फाइनेंसिंग का काम करता था। इस दौरान दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मनीष डेविड बैकुण्ठपुर में है। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह शाहरूख खान से सीधे तौर पर जुड़ा था और फाइनेंस कराने में उसकी मदद करता था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
मामले की जांच में चौकी प्रभारी राकेश सिंह और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने मनीष डेविड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।