जशपुर: जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे भूपेंद्र डांगी को मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भूपेंद्र, जो जियो टॉवर का टेक्नीशियन था, ने टॉवर में लगे कीमती उपकरणों की चोरी कर उन्हें कबाड़ियों को बेच दिया था।
यह मामला तब सामने आया जब टेक्नोक्रेट्स प्रा.लि. कंपनी के मैनेजर विकास पाठक ने 30 मार्च 2023 को थाना फरसाबहार में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि कंपनी द्वारा फरसाबहार ब्लॉक के जियो टॉवर की देखरेख के लिए नियुक्त भूपेंद्र डांगी ने टॉवर में लगे विभिन्न उपकरण चोरी कर बेचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के किराए के मकान से वीजन बैटरी, इमर्सन कंट्रोलर, रैक्टीफायर, बैटरी चार्जर समेत कई उपकरण बरामद किए थे। हालांकि, आरोपी घटना के बाद से फरार था। सायबर सेल और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसकी लोकेशन विदिशा जिले में ट्रेस की। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक विवेक भगत के नेतृत्व में टीम गठित कर विदिशा भेजी गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और जशपुर लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी किए सामान को कबाड़ियों को बेचने की बात कबूल की। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक विवेक भगत, स.उ.नि. शांतिप्रमोद टोप्पो और सायबर सेल के अनंत मिराज किस्पोट्टा एवं सुभाष चंद्र बोस की अहम भूमिका रही। जशपुर पुलिस की यह सफलता क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।