बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना कुसमी क्षेत्र के ग्राम दहेजवार (कंचनपुर) के एक धान के खेत में मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना सूचक पारसनाथ पिता बेदी राम ने थाना कोतवाली बलरामपुर में 15 नवंबर 2024 को सुबह 7:15 बजे दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और तीन मानव कंकाल, खोपड़ी, कपड़े, पायल आदि बरामद किए।

गुमशुदा परिवार की प्रारंभिक पहचान 

जांच के दौरान जिले और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की पड़ताल की गई। इसमें पता चला कि थाना कुसमी में 26 सितंबर 2024 को तीन लोग—श्रीमती कौशल्या (35), मुक्तावती (17) और मिन्टू ठाकुर (5)—कुसमी बाजार जाने के लिए घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। उनके पति सूरजदेव ठाकुर ने 5 अक्टूबर 2024 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  घटना स्थल से बरामद कपड़ों और सामान की पहचान करने पर मृतकों की प्रारंभिक पहचान कौशल्या, मुक्तावती और मिन्टू ठाकुर के रूप में हुई।

हत्या की पुष्टि, आरोपी गिरफ्तार 

मौके से बरामद कंकालों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने हत्या की पुष्टि की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। परिजनों से पूछताछ में यह सामने आया कि उनके घर मोख्तार अंसारी (38) और उसके भाई का आना-जाना था। मोख्तार झाड़-फूंक का काम करता था।मोख्तार अंसारी को झारखंड से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके भाई के मृतक लड़की के साथ प्रेम संबंध थे, जिससे वह नाराज था। इस वजह से उसने हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया।  पुलिस ने मोख्तार अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और उसका रिमांड लिया। मामले की जांच जारी है, और आरोपी से और खुलासे होने की संभावना है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!