{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}


ट्रेनिंग के नाम पर प्लेटफार्म ले जाकर गिनवाता था रेल के डब्बे

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह का सरगना कपिल बरनवाल, जो सिर्फ आठवीं तक पढ़ा है, बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार किया गया। कपिल पर आरोप है कि उसने इंजीनियरिंग और बीए पास युवकों को रेलवे की नौकरी दिलाने के बहाने ठगा। 

प्लेटफॉर्म पर गिनवाता था डब्बे, 12 लाख की ठगी

मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी के निवासी पुनीत प्रधान ने आरोप लगाया कि कपिल ने उसे रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए 12 लाख रुपये ठगे। पुनीत से यह रकम अलग-अलग किश्तों में 9 महीने की ट्रेनिंग के दौरान ली गई। ट्रेनिंग के नाम पर युवकों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ले जाकर रेल के डब्बे गिनवाए जाते थे। जब पुनीत को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस का ऑपरेशन और गिरोह का खुलासा

जीपीएम पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना मरवाही और साइबर सेल की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इससे पहले गिरोह के तीन सदस्यों—अमित मंडल, विधान बैरागी और योगेश रजक—को गिरफ्तार किया गया था। अमित मंडल फर्जी ट्रेनिंग का काम देखता था, जबकि विधान और योगेश स्थानीय स्तर पर लोगों को आसनसोल भेजने का काम करते थे।

मुख्य आरोपी कपिल बरनवाल लंबे समय से फरार था और बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। आसनसोल में उसकी लोकेशन मिलते ही मरवाही पुलिस की टीम ने आसनसोल पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया। 

लक्जरी लाइफ के लिए ठगी

पूछताछ के दौरान कपिल ने खुलासा किया कि वह आठवीं फेल है और लक्जरी जीवन जीने के लिए इस तरह की ठगी करता था। उसकी पत्नी पूजा हलदर एक मेकअप आर्टिस्ट है, जिसके जरिए वह कई लोगों के संपर्क में आया। गिरोह के सदस्य विभिन्न किरदार निभाकर लोगों को ठगते थे—कभी आरपीएफ अधिकारी तो कभी स्वास्थ्यकर्मी बनकर। 

मरवाही पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की। डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा और थाना प्रभारी रणछोड़ सिंह सेंगर के नेतृत्व में की गई इस पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस अब इन पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। 

इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल, सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया और प्रधान आरक्षक अजय सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!