सूरजपुर।जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सख्त अभियान छेड़ रखा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के सभी थाना-चौकियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस टीम लगातार नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 

रामानुजनगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग मोटरसाइकिल पर नशीली दवाइयां लेकर प्रेमनगर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत ग्राम नारायणपुर में घेराबंदी की। मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि दो आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया। 1. अजय साहू उर्फ जयप्रकाश(22 वर्ष), निवासी ग्राम भुवनेश्वरपुर, थाना रामानुजनगर। 2. रहमान ताज (28 वर्ष), निवासी ग्राम देवनगर थाना सूरजपुर। पुलिस ने उनके पास से 318 नशीले इंजेक्शन, 22 कफ सिरप, और 550 टैबलेट बरामद की, जिनकी कुल बाजारू कीमत लगभग 1.85 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्टके तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेंद्र साहूऔर उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम में एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, हंसराम कनेडिया, आरक्षक दीपक यादव, महेंद्र सिंह, रूपदेव सिंह, सैनिक पंकज पटेल, रजनीश पटेल और देवचंद पांडे शामिल थे। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!