बलरामपुर।बलरामपुर जिले के चांदो थाना अंतर्गत कचरा छवारी गांव में टंगिया से मारकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गांव से गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि ग्राम करचा छवारी निवासी नीतू रोशन कुजूर पिता वरना कुजूर ने थाना आकर बताई कि छोटा भाई नितेश कुजूर कुली का काम करता है। 18 नवंबर को सुबह 7 बजे घर से काम करने के लिए निकला था। जिसे आखरी बार जीवित अवस्था में उसकी छोटी बहन सुधा रानी स्कूल से आते समय 4 बजे देखी थी। इसके बाद रात में वह घर नहीं आया सुबह 6 बजे गांव की महिला पंच जमीला ने आकर बताई कि तुम्हारा भाई रोड में पड़ा हुआ है उसका गला कटा हुआ है वहां आसपास खून फैला हुआ है। सूचना उपरांत मौके पर परिजनों के साथ जाकर देखा तो इसके भाई का रोड में छवारी गांव में महुआ पेड़ के नीचे मृत्य पड़ा हुआ था उसके गले में कटे हुए धारदार हथियार से मारने के चोट थे।मृतक नितेश शराब पीने का आदि था बीती रात्रि करीब 8 बजे अपने मोहल्ले के फूलचंद के साथ उसके घर पर शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था। दोनों में झगड़ा विवाद हुआ इसके बाद फूलचंद ने गले पर टंगिया से मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी फूलचंद को गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने कहा कि हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है, जांच चल रही हैं।