बलरामपुर: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के तहत 1149 एवं नगर पालिका चुनाव तहत लगभग 75 मतदान केंद्रों में मतदान होना है, उक्त त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगर पालिका चुनाव के तैयारी के तारतम्य में 7 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशन में विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की प्रशिक्षण आयोजित की गई। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्राचार्य  बागर साय ,  हरिओम गुप्ता , विनोद कुर्रे व्याख्याता के द्वारा विकास खंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।विकासखंडस्तरीय मास्टर ट्रेनर की संख्या 82 है जिन्हें मास्टर ट्रेनरों को बेहतर मतदान हेतु चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया गया। विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जिले में लगभग 1224 मतदान केंद्रों में भाग लेने वाले मतदान कर्मियों को छः विकासखंडों में विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशि चौधरी , प्रशिक्षण नोडल  एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी एन मिश्र तथा सहायक नोडल एवं सहायक संचालक (शिक्षा)श्रीमति आशा रानी टोप्पो उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!