बलरामपुर: जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह ने बताया है कि जिले के सभी डाक घरों में पेंशनरों की सुविधा के लिए 14 अक्टूबर 2024 को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा। डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र सीधे पेंशनरों के खाते से लिंक होगा, उन्हें माह नवम्बर में अलग से बैंक में जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए आधार कार्ड, पेंशन अदायगी आदेश (पीपीओ) और बैंक पास बुक की आवश्यकता पड़ेगी। श्री सिंह ने जिले के सभी पेंशनरों से अपील की है कि वे 14 अक्टूबर 2024 को अपने नजदीकी डाक घर में संपर्क कर डिजीटल जीवन प्रमाण बनवाएं।इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए डाक विभाग के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार मो. न. 9368309096 से संपर्क किया जा सकता है।