चलो बनाबो, हरियर अंबिकापुर के तहत युवाओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

अंबिकापुर: अंबिकापुर नगर के रिंग रोड स्थित भाथूपारा तालाब के किनारे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला मंत्री इन्दर भगत ने किया, जिसमें शहर के युवाओं और वार्डवासियों ने मिलकर पौधे लगाए और संकल्प लिया कि इस वर्षा ऋतु में अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे और दूसरों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व को उजागर करना था, खासकर तब जब वृक्षों की लगातार कटाई से पर्यावरण असंतुलन और तापमान वृद्धि जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के अंतर्गत भी चर्चा में आया, जहां उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जुड़ने की अपील की थी।

इन्दर भगत ने इस अवसर पर शहरवासियों को अपनी माँ के सम्मान में एक पेड़ लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में भी अहम योगदान देगा।

इस अवसर पर भाजपा नेता इन्दर भगत के साथ अनिल तिवारी, सत्यम साहू, डॉ पुष्पेंद्र शर्मा, उमेश किस्पोट्टा, सावन केरकेट्टा, रंजीत गुप्ता, ननकु मुंडा, दशरथ, अनूप, अमरेश साहू, दीपक मांझी, सुमित गुप्ता, आशीष यादव, आर्यन गुप्ता, सचिन भगत, देव कुमार, विकास साहू, पप्पू साहू, अविनाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

“चलो बनाबो, हरियर अंबिकापुर” अभियान के तहत यह पहल शहर के पर्यावरण को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!