{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक के ग्राम सुपलगा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां अंधविश्वास के कारण एक युवक की जान जोखिम में पड़ गई।  बनवारी मझवार नामक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन उसे समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय, उसके परिजनों ने अंधविश्वास के चलते युवक को गोबर के गड्ढे में घंटों तक गाड़े रखा।

युवक घंटों तक गोबर के गड्ढे में बेहोश पड़ा रहा, जबकि उसकी हालत बेहद नाजुक थी। परिजनों का मानना था कि गोबर में दबाने से उसकी हालत में सुधार हो सकता है। हालांकि, गांव के एक सजग शख्स ने बनवारी की गंभीर स्थिति देखकर तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया। समय पर एंबुलेंस बुलाने से युवक को अस्पताल पहुंचाया जा सका, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।स्थानीय अस्पताल में भर्ती बनवारी का इलाज जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!