[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के असंतुष्ट नेताओं से संपर्क साधने की आम आदमी पार्टी की कोशिश से जुड़ी खबरों के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनके लिए कांग्रेस से आगे सोचना भी मुश्किल है क्योंकि उनके परिवार की पांच पीढ़ियां पार्टी से जुड़ी रही हैं। सिंहदेव ने रायपुर प्रेस क्लब में मीडियाकर्मियों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान इस बात से इनकार नहीं किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने उनसे संपर्क किया था।सिंह देव ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल जी से नहीं मिला हूं। लेकिन यह भी सच है कि राजनीति में बहुत से लोग संपर्क में रहते हैं और संपर्क बनाते भी हैं। ऐसा नहीं है कि लोगों ने मुझसे संपर्क नहीं किया। लेकिन मैंने उनसे कहा कि मेरे परिवार की पांच पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी हैं और मैं इससे आगे सोच भी नहीं सकता। सोनिया जी और राहुल के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।”उन्होंने कहा, “मैं कभी भी भाजपा में नहीं जाऊंगा। मैं ऐसी राजनीति में नहीं जाना चाहता। जिस पार्टी के साथ मेरे वैचारिक मतभेद हैं, मैं वहां जनप्रतिनिधि के तौर पर काम नहीं कर सकता।”पिछले साल कथित सत्ता साझेदारी फॉर्मूले के तहत नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के चलते छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में संघर्ष देखने को मिला था। इस फॉर्मूले के तहत भूपेश बघेल और सिंहदेव को मुख्यमंत्री कार्यकाल साझा करना था। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देकर सत्ता में आई कांग्रेस ने बघेल को मुख्यमंत्री बनाया था। हालांकि पार्टी का एक गुट कई बार यह दावा कर चुका है कि समझौते के तहत सिंहदेव को ढाई साल के बाद मुख्यमंत्री बनाया जाना था।