ओडिसा/सुंदरगढ़: सुंदरगढ़ जिले के बणई उपखंड स्थित चूनाघाटी में आज पूर्वाह्न दो हाईवा के बीच एक दर्दनाक दुर्घटना घटित हो गई। लौह अयस्क से लदा एक हाईवा कोइड़ा से राउरकेला की ओर जा रहा था, तभी एक और लौह अयस्क लदा हाईवा अपना संतुलन खो बैठा और पीछे से टकरा गया। इस टकराव के परिणामस्वरूप एक हाईवा चालक अपनी केबिन में बुरी तरह फंस गया।

बलाँग पुलिस और कोइड़ा अग्निशामक की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए चालक को केबिन से बाहर निकाला। हादसे में चालक का पैर गंभीर रूप से टूट गया है। पहले उसे लहुणीपाड़ा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर राउरकेला के अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय लोगों और सड़क पर गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद सड़क की स्थिति दयनीय है। ऊबड़-खाबड़ और खस्ताहाल सड़क के कारण यहाँ अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!