अंबिकापुर। सरगुजा  जिले दरिमा थाना क्षेत्र के कंठी गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। शराब के नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार दो युवकों ने तेज गति से वाहन चलाते हुए एक के बाद एक कई लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

कैसे हुई घटना?

मंगलवार शाम कंठी गांव में यह भयावह हादसा हुआ। स्कॉर्पियो क्रमांक CG15-EE-7300 का चालक रोशन गुप्ता और उसके साथी अंश साहू ने जानबूझकर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में मीरा वर्मा (58), विजय वर्मा (60), और रमेश प्रजापति (30)की मौत हो गई।  घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया। 

नशे में धुत थे आरोपी

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपी शराब के नशे में थे। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। उनके कब्जे से हादसे में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त कर लिया गया है।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 304, 279, 337, और 338के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। 

तीन लोगों की गई जान, कई घायल 

हादसे में मीरा वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय वर्मा और रमेश प्रजापति ने अस्पताल में दम तोड़ा। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। 

इस पूरे मामले में दरिमा थाना प्रभारी मनोज प्रजापति और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीम में सहायक उपनिरीक्षक बैजनाथ रामनेतराम पैकरा, प्रधान आरक्षक मनीजर राम, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!