जशपुर: जशपुर जिले के कुनकुरी पुलिस ने 6 महीने से फरार चल रहे पशु तस्करी के आरोपी महबूब आलम उर्फ पण्डा को गिरफ्तार किया है। आरोपी महबूब आलम, जो साईटांगरटोली का निवासी है, को 10 मार्च 2024 को घटित पशु तस्करी के मामले में पकड़ा गया। घटना के दिन चरईडांड खण्डसा जंगल के पास बिहार समस्तीपुर ढाबा के सामने आरोपी ने 13 गायों को एक पिकअप वैन में ठूंसकर तस्करी करने की कोशिश की थी। जब पुलिस ने पीछा किया, तो तस्कर पिकअप को पलटाकर फरार हो गए। घटना के दौरान तीन गायों की मृत्यु हो गई थी और बाकी मवेशियों को गंभीर चोटें आई थीं।

कुनकुरी पुलिस ने संवेदनशील पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी की। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आरोपी महबूब आलम को 28 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!