बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर 56 ग्रामीणों से 11 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।

जानकारी के अनुसार शिवपुर निवासी सुखदेव सिंह, अजय प्रजापति, प्रेमानंद, विन्द्र प्रजापति, रामवाई, मंत्री कुमार, प्रेम कुमार, सहित अन्य ग्रामीणों ने बलरामपुर एसपी से इसकी शिकायत की थी। जिसमें बताया कि साल 2021-22 में भैरवपुर निवासी जहरूद्दीन उर्फ जहीर अंसारी (29) ने सोलर सिस्टम लगाने का झांसा देकर पैसे लिए, लेकिन सोलर प्लेट नहीं लगाया। जिससे सुखदेव एवं अन्य गामीणों के द्वारा वरिष्ठ कार्यालय मे शिकायत आवेदन दिया गया था शिकायत आवेदन पत्र जांच में सभी ग्रामीणों पूछताछ कर कथन लिया गया जो आरोपी जहरूद्दीन के द्वारा करीब 56 ग्रामीणों से सीलर उर्जा प्लेट लगवाने के नाम पर ठगी कर धोखाधड़ी से ग्रामीणों से फोन पे तथा भीम यूपीआई से दिया गया पैसा का साट स्क्रीन प्रिंट कॉपी तथा राजपुर यूनियन बैंक अम्बिकापुर से प्राप्त डिटेल अनुसार जहरूद्दीन के द्वारा धोखाधड़ी कर ठगी करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी जहरूद्दीन उर्फ जहीर पिता करीमुद्दीन अंसारी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम भैरवपुर को गिरफ्तार किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!