बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना चांदो क्षेत्र में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तब सामने आया जब प्रार्थी डेविड यादव, रविन्द्र नागेश, और वीर कुमार नागेसिया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की कि कमली देवी और कुबेर तिवारी नाम के व्यक्तियों ने उन्हें कोल माइंस में पक्की नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
शिकायत की जांच के बाद थाना चांदो में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। जांच में यह पाया गया कि आरोपी कुबेर तिवारी ने 3 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी की थी। इसके बाद से आरोपी फरार था।पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आखिरकार, रायगढ़ में पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी कुबेर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जिला जेल रामानुजगंज भेज दिया गया है।