अंबिकापुर: सरगुजा जिले में महिला स्वयं सहायता समूह से लाखों रुपये की लोन राशि लेकर किस्त नहीं चुकाने और धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 

महिलाओं से 6.43 लाख रुपये लोन लेकर धोखाधड़ी

लुंड्रा थाना क्षेत्र के स्वतंत्र माइको फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के स्वयं सहायता समूह की सदस्य आरती एवं अन्य महिलाओं ने जन चौपाल में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि संतोष उर्फ राजू सोनी (45), निवासी दरिमा, ने लोन की राशि पर अच्छा ब्याज देने का लालच देकर 6,43,000 रुपये का लोन लिया। लेकिन लोन की किस्त चुकाना बंद कर दिया और टालमटोल करने लगा।  महिलाओं की शिकायत और जांच के बाद, थाना लुंड्रा में 29 अगस्त 2024 को मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। 

इस दौरान जांच में सामने आया कि आरोपी ने 4,55,132 रुपये की राशि का भुगतान नहीं किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सतत प्रयास किए। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ने के लिए रेड की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि लोन की रकम उसने व्यवसाय और अन्य जरूरतों में खर्च कर दी।  आरोपी ने यह भी बताया कि उसने पेपर के माध्यम से राशि चुकाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पेपर कतरन भी जब्त की। सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 

इस मामले में लुंड्रा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिशिरकांत सिंह, उपनिरीक्षक नवल दुबे, प्रधान आरक्षक नामूल राम, और आरक्षक दीपक पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!