अंबिकापुर: जिला अस्पताल अंबिकापुर में जनरेटर सेट से बैटरी चोरी का मामला पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी गई बैटरी, जिसकी कीमत लगभग 8,000 रुपये आंकी गई है, बरामद कर ली गई है। 

जानकारी के अनुसार अमित कुमार शुक्ला, निवासी दर्रीपारा ने 25 दिसंबर को थाना मणीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे जिला अस्पताल की एफसीएच बिल्डिंग में जनरेटर सेट से बैटरी चोरी हो गई। शिकायत पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 390/2024 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।  जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संभावित आरोपी की तलाश शुरू की। 25 दिसंबर को जिला अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस सहायता केंद्र लाया। संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना मणीपुर लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेंद्र कश्यप उर्फ राजू (34 वर्ष), निवासी दर्रीपारा सामुदायिक भवन के पीछे, थाना मणीपुर बताया।  कड़ाई से पूछताछ करने पर राजेंद्र ने बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि बैटरी को उसने चोरी के बाद जिला अस्पताल के पीछे भट्ठापारा की झाड़ियों में छिपा दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बैटरी को बरामद कर लिया।  आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!