बलरामपुर: बलरामपुर जिले के चौकी गणेशमोड़ पुलिस ने जंगली जानवरों का शिकार करने के लिये बिजली चोरी कर तार का जाल बिछाने वाला आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शान्तनु बर्धन कनिष्ठ अभियन्ता विद्युत मण्डल बलरामपुर ने रिपोर्ट दर्ज़ कराया कि ग्राम खजुरी जंगल में ग्रामीणों के द्वारा 11 हजार के. वी. हाई टेंशन लाइन में नंगा तार हुकिंग कर जंगल में वन्य प्राणियों का शिकार करने हेतु विद्युत चोरी की जा रही है जिससे 80,000 हजार रूपये का नुकसान छ०ग० विद्युत मण्डल को हुआ है। जिसके रिपोर्ट पर अपराध दर्ज विवेचना में लिया गया। इस दौरान फूलजेन्स चरगट, अमोद चरगट , रोशन चरगट तीनों निवासी सवनी, संतोष हड्डे सुभाष सदोम, बाघु तीनों निवासी महकेपी, रामसकल हड्डे इन 07 नफर आरोपीगण को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर 11 हजार के वी. हाई टेंशन लाइन में जी.आई. तार हुकिंग कर विद्युत चोरी कर जंगली जानवरों का शिकार करना स्वीकार किये। जिससे मौके से जी. आई. तार लकड़ी की खुटी जब्त किये गये है गिर कर न्यायिक रिमाण्ड विशेष न्यायालय रामानुजगंज से प्राप्त कर आरोपीगण को जेल दाखिल किया गया।