
सूरजपुर: जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी के आनुसार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर के द्वारा 19 जुलाई 2022 को शासकीय प्राथमिक शाला महगई मे कक्षा 4थी में अध्यनरत छात्र थनेश्वर पिता अजेश्वर का कुएं में गिरकर मौत होने की सूचना इस कार्यालय को दी गई । प्रकरण के संबध में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम नगर के द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जांच प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि प्राचार्य तथा प्रधान पाठक द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई हैं।
लापरवाही बरतने वाले आर.एस. कुरूवंशी प्रभारी प्रचार्य शा.उ.मा.वि. महगई, रामानंद जायसवाल प्रधान पाठक शा.प्रा.शा. महगई विनीता लकड़ा सहायक शिक्षक एल.बी. शा. प्रा. शा. महगई, दीपक बड़ा सहायक शिक्षक एल.बी. अधिकारी कमचारियों का आगामी एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किया गया है।



















