आशीषकुमार गुप्ता
अंबिकापुर/सेदम: सरगुजा के बतौली मेंआयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नेत्रहीन विद्यालय कुनकुरी में कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है ।इसलिए मानव सेवा हेतु अपनी चेतना लगातार विकसित करते रहें।इससे भगवान भी मिल जाएंगे और मनुष्य समुदाय की सेवा हो सकेगी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार को बतौली क्षेत्र के दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।
बतौली क्षेत्र के कुनकुरी में जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय के परिसर में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला सरगुजा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में फेडरेशन ने नेत्रहीन बच्चों को गर्म वस्त्रों सहित अन्य सामग्रियां भेंट स्वरूप दी है। कार्यक्रम में जिला और विकासखंड स्तर के समस्त कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष कौशलेंद्र पांडे ने कहा कि आज भी नेत्रहीन विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को शासन द्वारा मात्र 20 रू अनुदान राशि दी जाती है। इससे बच्चों के भोजन के अलावा अन्य व्यस्थाएं बहाल करने में परेशानी आती है ।इसलिए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जरूर अनुदान राशि बढ़ाने की पहल करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नियुक्त शिक्षक और अन्य कर्मचारीगणों को आज भी कलेक्टर दर पर भुगतान किया जाता है जिसके संबंध में भी विचार किया जाना आवश्यक है ।
कार्यक्रम को बीज प्रमाणीकरण संस्था के सदस्य अरविंद गुप्ता के अलावा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने भी संबोधित किया। प्रदीप गुप्ता ने बताया कि संस्था की विशेष मांग पर खाद्य मंत्री ने बाउंड्री वाल की मांग पूरी की है। इसके अलावा समय-समय पर अन्य सुविधाओं के संबंध में खाद्य मंत्री ने विशेष पहल की है
कार्यक्रम के अंत में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें काफी पहले यहां आना चाहिए था। कैबिनेट मंत्री होने के बाद से उनकी उपस्थिति इस संस्थान में नहीं हो पाई है ,लेकिन आज उन्हें लग रहा है कि उन्हें इससे पहले भी आना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अबकी बार जब भी मैं आऊंगा राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर संस्थान तक की पक्की सड़क अवश्य बन चुकी होगी। इसके अलावा एक उच्च स्तरीय किचन शेड भी संस्थान के लिए बनाया जाएगा ।उन्होंने स्वेच्छानुदान राशि से शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित कुल 13 स्टाफ को पांच पांच हजार रु परत्येक को देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बच्चो के अनुदान राशि और अन्य मांगों के संबंध में शासन स्तर पर ही कुछ संभव हो सकेगा जिसके संबंध में आवेदन मैं अपनी अनुशंसा के साथ शासन तक और जिम्मेदार विभाग तक अवश्य पहुंचा दूंगा ।इस कार्यक्रम में कर्मचारी ,अधिकारी फेडरेशन की ओर से कौशलेंद्र पांडे संभागीय अध्यक्ष, कमलेश सोनी जिला अध्यक्ष के अलावा अजीत सिंह, रितेश पांडे, अनिल सिंह, मनीष मेहता, राजेश बराथे ,सुनील तिवारी , आर पी बदगोत्या, जवाहर गुप्ता के साथ कांग्रेस पदाधिकारी प्रदीप गुप्ता, अरविंद गुप्ता,निलय त्रिपाठी, सुरेश चंद गुप्ता, राजकुमार सोनी, ईश्वर सोनी ,राजकुमारी पाल, सूरज गुप्ता, राजेश अग्रवाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद मेषपाल, सीईओ बतौली विजय नारायण श्रीवास्तव, प्राचार्य सी आर मिरी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इसके बाद बतौली मंगल भवन में आयोजित कीर्तन मंडलियों के प्रतियोगिता के अलावा आयुर्वेदिक अस्पताल बतौली में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए थे।