बलरामपुर: जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 173 अशासकीय विद्यालय पंजीकृत है, इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। पंजीकृत विद्यालयों में आर.टी.ई.के तहत इस शैक्षणिक सत्र हेतु 1884 सीटे बच्चों के प्रवेश हेतु निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में कुल 805 बच्चों का प्रवेश हुआ है। तथा द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु 38 आवेदन प्राप्त हुए हैं। साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक पालक प्रवेश हेतु बच्चे का आर.टी.ई .पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसमें माता-पिता और छात्र का आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र सबमिट करना होगा। आर.टी.ई. के तहत बच्चों के प्रवेश हेतु 60 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसके द्वारा नियमानुसार प्रवेश हेतु बच्चों का चयन किया जाता है। प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।