बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में संचालित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नवीन सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होकर 5 मई 2025 तक भरे जाएंगे।

कक्षा 1ली से 5वीं के लिए रिक्त सीट से अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा जिसकी तिथि 10 मई 2025 निर्धारित है।

कक्षा 6वीं से 12वीं में प्रवेश लिखित परीक्षा के माध्यम से लिया जाएगा जिसकी तिथि 10 मई निर्धारित की गई है।

रिक्त सीटों का विवरण इस प्रकार है ?

कक्षा LKG -50, कक्षा UKG-50, कक्षा 1ली -50, कक्षा 2री -07, कक्षा 3री-01, कक्षा 4थी-02,कक्षा 5वीं-02, कक्षा 6वीं-06, कक्षा 7वीं -03, कक्षा 10वीं -02, कक्षा 11वीं -150 व कक्षा 12वीं -120

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!