अंबिकापुर: जिले के सभी शिक्षण संस्थाओ द्वारा बच्चों के आवागमन हेतु प्रयोग किये जाने वाले स्कूल बस का निरीक्षण कर स्कूल खुलने से पूर्व सभी निर्धारित मापदंडो को पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम मे रक्षित केंद्र अम्बिकापुर मे सुरक्षित वाहन सुरक्षित आवागमन के उद्देश्य से स्कूल बस चालकों/ परिचालको की बैठक आयोजित कर यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया एवं तत्पश्चात सभी वाहनों का बारिकी से निरीक्षण कर पाई गई खामियों को स्कूल खुलने से पूर्व दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण के दौरान स्कूल बस मे अग्नि शमन, सीसीटीवी, फर्स्ट ऐड बॉक्स, इमरजेंसी गेट की व्यवस्था सहित लाइट, इंडिकेटर एवं वाइपर आदि की व्यवस्था को चेक किया गया एवं स्कूल वाहनों मे पाई गई व्यवस्थाओ मे कमी पाये जाने पर स्कूल खुलने से पूर्व सभी व्यवस्था का सुचारु संचालन करने के निर्देश दिए गए, इस दौरान यातायात पुलिस एवं आरटीओ द्वारा वाहनो के संचालन मे लापरवाही पर चालानी कार्यवाही भी की गई हैं।
इस निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात कामता सिंह दीवान, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, सहित यातायात एवं आरटीओ के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।