अम्बिकापुर: सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. में अध्ययनरत अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की कार्रवाई की जा रही है। शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही।
जिले में संचालित कुछ शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के प्रवेश में विलंब होने के कारण कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार विद्यार्थियों को ऑनलाइन नवीन एवं नवीनीकरण 24 जनवरी तक करना होगा। 17 जनवरी से 25 जनवरी तक ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक किया जाएगा। इसी तिथि से 27 जनवरी तक सेक्शन ऑर्डर लॉक किया जाएगा। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का संवितरण 29 जनवरी तक अनिवार्य रुप से होना है। सहायक आयुक्त ने जिले के शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों को सचेत किया है कि वे यदि कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण नहीं करते हैं जिससे विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो संबंधित संस्था के प्राचार्य को जिम्मेदार मानकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।