कोरिया: कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 12 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने तहसील बैकुण्ठपुर के ग्राम रनई के शिवप्रसाद की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस श्यामबाई के लिए 4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।
इसी तरह तहसील मनेन्द्रगढ़ के ग्राम खोगापानी के देवसाय की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस इन्द्रावती, ग्राम पाराडोल के शिवराम की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस हरमंगल के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।