बलरामपुर: विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत जमुआटांड़ के पंचायत सचिव झरी राम ने ग्राम पंचायत जमुआटांड के निराश्रितों को माह जून 2021 से नवम्बर 2021 तक के सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान नहीं करने के संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना जारी कर 03 दिवस के अंदर उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। श्री झरीराम के द्वारा 09 फरवरी 2022 को उक्त कारण बताओ सूचना का उत्तर प्रस्तुत किया है कि प्रार्थी से त्रुटिवश, भ्रमवश एवं अनजाने में गलती हुई, जिसके लिए प्रार्थी अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती का पुनरावृत्ति नहीं होगा, की क्षमा मांगते हुए निराश्रितों के माह जून से नवम्बर 2021 तक का पेंशन 89 हजार 250 रूपये का भुगतान कर दिया गया है। चूंकि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान पात्र हितग्राहियों को समय पर नहीं किये जाने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव झरीराम का आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकते हुए भविष्य के लिए कड़ी चरित्रावली चेतावनी दिया गया है।