बलरामपुर:प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, पायलट प्रोजेक्ट वित्तीय वर्ष 2024-25 में शीर्ष कंपनियों में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरूआत की गई है। योजना का उद्देश्य 05 साल में शीर्ष 500 कंपनियों में 01 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। योजना के माध्यम से युवाओं को 12 महिनें तक विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसरों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक माहौल का अनुभव मिलेगा।
आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। इंटर्नशिप के 12 महिनों का अवधि के लिए आवेदक को 05 हजार रुपये की मासिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। योग्य उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीवोव्ही डॉट ईन पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नम्बर 78312-99158, 73896-86363 एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।