
चंचल सिंह
सूरजपुर: प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोंदा अंग्रेजी माध्यम सी बी एस ई से मान्यता प्राप्त सुरजपुर जिले में सर्वप्रथम डी वी एम इंटरनेशनल विद्यालय में तीरंदाजी प्रशिक्षण की एक नई शुरुआत की जा रही है, तीरंदाजी सीखने के लिए स्कूली बच्चों में अलग ही उत्साह दिख रहा,
प्राचार्या ने बच्चों को दिया संदेश
विद्यालय के प्राचार्या सारिका सोनी ने संदेश देते हुए कहा कि बच्चों को दी गई तीरंदाजी की प्रशिक्षण से बच्चों ने यह सीखा की एकाग्रचित होकर के कोई भी कठीन कार्य को सरलता पूर्वक कर सकते हैं, इससे उनकी एकाग्रता और मनोबल बढ़ता है , और बचपन से ही बच्चों को एक अच्छी शिक्षा मीलती है । इस तीरंदाजी प्रशिक्षण में स्कूल के छात्र -छात्राओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विद्यालय के शिक्षा नीर्देशक प्रफुल्ल कुमार पाण्डेय के अनुभव से पहले ही दिन बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा वही तीरंदाजी में खुबसूरत अनुभव मिलेगा जो आगे भविष्य में एक नई सोच की उड़ान मिलेगी बच्चे इसका हिस्सा बनेंगे।तीरंदाजी का प्रशिक्षण श्रीमती मीना गायग्वाल के द्वारा दिया गया।