
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राधापुर में बीती रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। ईंट व्यवसायी और राइस मिलर राजेंद्र अग्रवाल के घर चार अज्ञात नकाबपोश हथियारों से लैस होकर घुस गए। उन्होंने कट्टे की नोंक पर चौकीदार और परिवार के लोगों को धमकाया और लूटपाट का प्रयास किया।
दरअसल व्यवसायी और उनके परिवार की सूझबूझ के चलते नकाबपोश अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और मौके से भाग निकले। इस घटना का वीडियो घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें नकाबपोश अपराधियों की हरकतें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस, साइबर पुलिस और सरगुजा पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने देर रात इलाके की घेराबंदी भी की, ताकि अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिल सके। फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।



















