सूरजपुर। हाथीपांव (फाइलेरिया) उन्मूलन के लिए जिले में सामूहिक दवा सेवन (MDA) अभियान को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाई जा रही है। ब्लॉक प्रेमनगर के विभिन्न सेक्शन, पारा और मोहल्लों में नारा लेखन, बैनर-पोस्टर और बैठकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

इसी क्रम में महंगई के मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों के 150 विद्यार्थियों को एमटीएस संतोष कुमार सिंह द्वारा फाइलेरिया से बचाव और उपचार के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान डीईसी (डाई इथाइलकार्बमाइजिन), आइवरमेक्टिन और एलबेंडाजोल जैसी दवाओं की सही खुराक और सेवन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। 

बताया गया कि 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक सामूहिक दवा सेवन अभियान चलेगा, जबकि 26 से 28 फरवरी तक मॉप-अप राउंड के तहत छूटे हुए लोगों को दवा दी जाएगी। इस अवसर पर बच्चों को न केवल स्वयं दवा लेने बल्कि अपने माता-पिता और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया। 

इसके अलावा, महंगई, नवापारा खुर्द और कालीपुर की सभी मितानिन और एमटी को भी प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बना सकें। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, सेक्टर सुपरवाइजर बबन जी और द्वितीय एएनएम जगमेन जी भी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!